फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री ने स्वास्थ्य मंत्री को बताई दवा उधमों की समस्याएं

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            शांति गौतम बीबीएन
01 जनवरी। फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इन्डस्ट्री हिमाचल के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सहजल से मुलाकत कर उद्योगों में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इन्डस्ट्रीस के प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव ने स्वास्थ्य मंत्री को फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज के बारे में अवगत करवाया एवं हिमाचल में किए जा रहे समाजिक एवं उद्योग हित कार्यों की जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्री से सांझी की। ठाकुर ने कहा की आज भी हमारे बहूत से उद्योग है जो पिछ्ले पांच साल से किराए पर अपना उद्योग चलाते हैं, उन्होंने सरकार से मांग की है की ऐसे उद्योगों को सरकर प्रमुखता से जमीन मुहिया करवाएं ताकि,

वह अपना करोबार बढ़ा सकें एव अधिक से अधिक रोजगार देने का काम भी करेंगे। फार्मा विंग प्रदेश प्रमुख मृणाल ने कहा की केन्द्र सरकार जम्मू में राहत पैकेज्ड की घोषणा के बाद आज काफी उद्योग प्रलयन की सोच रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया की छोटे उद्योंगो के बेहतर उत्थान के लिये सरकार जमीनी सतर पर काम करे एव छोटे उद्योंगो के लिये सरल नियम कानून की प्रावधान करें ताकि सभी उद्यमी निडर हो कर यहां काम कर सके महासचिव राम किशन शर्मा औऱ देवेंद्र ने कहा की बाहरी राज्यो द्वारा दवाओं के सैंपल फेल होने पर छोटे उद्योंगो को भारी प्रताडना का सामना करना पड़ता है, उन्होंने स्वास्थ मंत्री से आग्रह किया की,

इस विषय को सरकर केन्द्र के समक्ष उठाकर इसका निर्णय करवायें। फार्मा महासचिव देवंदर एव अखलेश ने कहा की कोरोना काल मे छोटे-छोटे उद्योंगो मे काम की बहुत किल्लत हो गई है। ऐसे में सरकारी सप्लाई में छोटे उद्योंगो की कम से कम 25% की भागीदारी सुनिश्चित करें। रमेश एव मनीष ने कहा की ड्रग ऐण्ड कॉस्मेटिक एक्ट में जो बदलाव हो रहा है, उसमें हिमाचल से किसी भी अधिकारी एव संगठन के पदाधिकारियों को शामिल नहीं किया गया है जो की एक चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होनें आग्रह किया की सरकार इसे गम्भीरता से ले ताकि हम भी अपना पक्ष मजबूती से रख सकें। वि डोडा,सुभाष एवं पुष्पेंद्र ने जमीन की 118 में आ रही,

दिक्कतों के सरलीकरण के लिए आग्रह किया। तथा समस्यायों को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सभी उद्योगपतियों का आभार जताया एव उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की,एव आश्वासन दिया की आपकी सभी मांगे जायज हैं। जिनका शीघ्र निवारण किया जाएगा एवं जल्दी ही केन्दीय स्वास्थ्य मंत्री ने उद्योग मंत्री से मिलाने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर,महासचिव राम कृष्ण शर्मा,प्रदेश फार्मा संयोजक मृणाल यादव,देवेन्द्र राणा,अखलेश यादव,मनीष रजौर ,रमेश दुबे,सुभाष मिश्रा, पुश्पेंदर,देनेश ,रवि जी,योगराज उमेश पराशर,सुमित सिंगला एव राम री शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *