पेमेंंट न होने से एचआरटीसी डिपो में डीजल खत्म, खड़ी हो गईं बसें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 दिसंबर। जि़ला ऊना मुख्यालय पर एचआरटीसी की बसों के लिए सोमवार सुबह डीजल न मिलने से कई रूट प्रभावित हो गए। डीजल न मिलने के कारण सवारियां परेशान होती रहीं और बसें अड्डे पर खड़ी रहीं। लंबे रूट पर चलने वाली अधिकतर बसें विभाग के दखल के बाद एडजस्ट करके देरी से भेजी गईं। डीजल की सप्लाई देर शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार डीजल के लिए एडवांस पेमेंट भेजनी होती है, जो शनिवार को जानी थी। लेकिन किन्ही कारणों से कंपनी को यह पेमेंट नहीं भेजी गई और कंपनी ने डीजल नहीं भेजा।

बीते रविवार को भी पेमेंट नहीं भेजी गई। सुबह सोमवार को पेट्रोल पंप खाली हो गए तो इस बात को लेकर सुबह ही हल्ला हो गया जब बसें बिना डीजल खड़ी हो गईं। ऊना बस अड्डे पर स्थित इस एचआरटीसी के पेट्रोल पंप से करीब 10 से 15 बसों को डीजल की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में ये सभी बसें अब बिना डीजल अपने अपने रूट पर नहीं चल पाएंगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से इतनी बड़ी लापरवाही का यह सबसे बड़ा उदाहरण है। हालांकि विभाग दावा कर रहा है कि 11 बजे तक सप्लाई शुरू हो जाएगी। लेकिन बैंक से पेमेंट कंपनी के अकॉउंट में आने और उसके बाद डीजल पहुंचने में शाम तक का समय लग ही जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *