पंचायत बड़ा में बैंक द्वारा आयोजित किया गया वित्तीय साक्षरता शिविर 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

             बबलू गोस्वामी, नादौन

10 सितम्बर । उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा के गांव चमराल में आज कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक शाखा बड़ा द्वारा नावार्ड एवं जोनल कार्यालय गलोड़ के सौजन्य से वितीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया । इसमें कांगड़ा  को ऑपरेटिव बैंक शाखा बड़ा के शाखा प्रबंधक मनोहर धीमान के अतिरिक्त समाजसेवी गुरदियाल सिंह, मोहिंदर सिंह, विनोद कुमार, बिजय कुमार, तारा डोगरा, जिला परिषद आशीष डोगरा, सलोचना, सरिता, सुमना के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग उपस्थित थे । इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक मनोहर धीमान ने शिविर में उपस्थित लोगों को केंद्र एवम प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए बैंक के माध्यम से चलाई गई विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं  जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , किसान क्रेडिट कार्ड, ए टी एम कार्ड,

आदि ओर कई प्रकार की योजनाओं की विशेष रूप से जानकारी दी तथा उनका भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया । इस दौरान बैंक प्रबन्धक ने लोगों को अपने संबोधन में वर्तमान समय मे हो रही नेट बैंकिंग एवं एटीएम फ्रॉड के बारे में भी लोगों को विशेष रूप से जानकारी दी व उनसे सतर्क रहने को कहा । उन्होंने बताया कि अपना ओटीपी नंबर कभी भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए चाहे कोई बैंक के अधिकारी का नाम लेकर ही क्यों न आपको फोन करें क्योंकि बैंक के अधिकारी कभी भी अपने ग्राहकों से उनका ओटीपी नंबर फोन पर नहीं मांगते है और यदि आप ऐसा करते है तो आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *