न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 58 रन से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 58 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। चौथे दिन फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 142 ओवर में 358 रन बनाकर आउट हो गई और मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानादर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 215 रन बनाए। वहीं हेनरी निकोल्स ने भी पूर्व कप्तान का अनुसरण करते हुए 200 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने अलावा डेवोन कॉन्वे 78 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 580 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या और धनंजय डिसिल्वा ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका की पहली पारी 164 के स्कोर पर सिमट गई थी और टीम न्यूजीलैंड के स्कोर से 416 रन पीछे रह गई थी।

तीसरे दिन के स्कोर से 113/2 से आगे खेलने उतरी श्रीलंका को आज के पहले ही ओवर में झटका लगा और कुसल मेंडिस अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 50 रन बनाकर चलते बने। एंजेलो मैथ्यूज भी 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहां से दिनेश चंडीमल और धनंजय डी सिल्वा ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और शतकीय भागीदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार ले गए। लंच से पहले चंडीमल 62 रन बनाकर आउट हो गए। लंच तक श्रीलंका ने 78 ओवर में 249/5 का स्कोर बना लिया था। धनंजय 63 और निशान मदुषका 6 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय भागीदारी पूरी की और टीम ने 300 रन भी पूरे किए। मदुषका 39 रन बनाकर आउट हुए और चाय तक श्रीलंका ने 105.4 ओवर में 318/6 का स्कोर बना लिया था। चाय के बाद धनंजय आउट हुए और शतक से चूक गए। उन्होंने 98 रनों की पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टिकने का प्रयास किया लेकिन थोड़े-थोड़े समय बाद आउट होते रहे। कसुन रजिता ने 110 गेंदों में 20 रन बनाए और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *