नूरपुर में विकास तो दूर की बात जनता को पेयजल तक नहीं मिल रहा : अजय महाजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 स्वर्ण राणा, नूरपुर।

30 जून। नूरपुर में जिला कांगड़ा के कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन की अध्यक्षता में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान अजय महाजन ने नूरपुर के विकास को लेकर कहा कि नूरपुर में विकास तो दूर की बात है लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े सालों में नूरपुर में पेयजल योजनाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वन मंत्री ने वायदा किया था कि नूरपुर शहर में दो वक्त पानी देंगे, किंतु दो वक्त पानी देना तो दूर की बात है क्षेत्र में लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत पेयजल योजना को धरातल पर नहीं उतारा गया है। महाजन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए जल्द ही पेयजल योजनाओं का प्रावधान किया जाए।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील मिंटू, यूका अध्यक्ष सतवीर सिंह, जिप सदस्य हरदीप सिंह, नागणी पंचायत के पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *