नालागढ़ स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों का हो रहा विशेष बौद्धिक विकास

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ (छात्र) में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे एनएसएस के वार्षिक आवासीय शिविर में दूसरे, तीसरे और चौथे दिन विभिन्न विषयों पर स्रोत समन्वयकों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। दूसरे दिन सिपला फाउंडेशन लिमिटेड के सिक्योरिटी विभाग के डिप्टी मैनेजर दौलत राम ने अपने साथ आए साथियों के साथ होम सेफ्टी, फर्स्ट एड एवं अग्निशमन के विशेष अभ्यास क्रियात्मक रूप से स्वयंसेवकों से करवाए और विषय से संबंधित जानकारी प्रदान की। तीसरे दिन बैंक सेवा से सेवानिवृत्त एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोलन विभाग के व्यवस्था प्रमुख हरिराम धीमान ने बैंक के विभिन्न खातों, नेट बैंकिंग तथा समाज सेवा जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की।

चौथे दिन राज्य स्तरीय पेसा पालो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डी सी शर्मा, चेतन पायकवाड तथा जिला सिरमोर से संबंधित भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को इस खेल के प्रति जानकारी प्रदान करवाई और स्वयंसेवकों को इस खेल का अभ्यास भी करवाया।

योजना प्रभारी बृृजेश कुमार के अनुसार इस कैंप के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा विद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है तथा पांचवें दिन सेवा योजना इकाई गोद लिए गांव घनसोत जागरूकता संबंधी गतिविधियां एवं स्वच्छता अभियान चलाएगी। योजना इकाई द्वारा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया गया जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों को एकता शपथ दिलवाई गई और स्वयंसेवकों द्वारा एकता श्रृंखला का निर्माण करके एकजुटता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *