शाहपुर के ख़बरू झरना में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

05 जुलाई। शाहपुर की बोह घाटी में स्थित ख़बरू झरना इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।यहां रोजाना भारी संख्या में पर्यटक पहुंच कर ठंडी वादियों संग झरने का लुफ्त उठा रहे है।ख़बरू झरने का धार्मिक महत्व भी है।यहां स्थानीय लोग ख़बरू महादेव का पूजन करते है।राधाष्टमी व जन्माष्टमी के दौरान इस झरने में पवित्र स्नान होता है,जबकि गर्मियों में यहां देश विदेशों से पर्यटक पहुंचते है।

आजकल दिल्ली,चंडीगढ़, मुंबई जैसे शहरों में झुलसा देने वाली गर्मी होती है तो वहीं यहां पर 12 महीनों ठंडक रहती है। पर्यटकों के लिए ठहरने की व्यवस्था स्थानीय युवा कैम्पिंग व होमस्टे में करवाते हैं, टूरिज़्म प्रोफेशनल स्थानीय युवक मण्डल के प्रधान तरसेम जरियाल ने बताया कि ख़बरू झरना हिमाचल का दूसरा सबसे ऊंचा झरना हैं।कैम्पिंग के लिए  9817766895,9816633895 इन नम्बरों पर संपर्क साध सकते है।यहां कांगड़ा के डीसी रहे  राकेश कुमार प्रजापति भी अपने परिवार संग आ चुके हैं।इनके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी RTO, SDM, ADC भी परिवार संग यहां आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *