जोगेंद्रनगर में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस हुई सख्त

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

15 अप्रैल। जोगेंद्रनगर उपमंडल में अवैध नशे के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने ओर अधिक सख्त रूख अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाना शुरू कर दिया है। बीत कुछ माह पुलिस 19 मामले एकसाईज एकट के तहत दर्ज कर अवैध नशे के कारोबारियों पर नकेल कसी है।बुधवार देर रात भी पुलिस थाने में तैनात प्रोवैशनर डीएसपी वसुधा सूद की अगुवाई में पुलिस थाने सब इंस्पेक्टर अर्जुन राणा, एस आई हरीश के मुख्य आरक्षी मोहन ने सरकाघाट सड़क पर नाकाबंदी कर पहले संदिग्ध वाहन की तलाशी ली ओर फिर पैट्रोलिंग करते हुए अवैध नशे के ठेके में छापेमारी कर नशेडी खदेडे।

शहर रेलवे स्टेशन चौक ओर स्टेशन परिसर में पुलिस ने दविश देकर नशेडियों पर कारवाई अमल में लाई। साथबिना पंजीकृत महखानो में छापेमारी अवैध नशे के खिलाफ शिकंजा कसा है।पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री के आदेशों की पालना करते हुये जोगेंद्रनगर पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। प्रभारी संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में चरस ओर हेरोइन तस्करी पर नकेल कसी जा रही हैं। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा है कि क्षेत्र अवैध नशे के कारोबारीओं पर पुलिस कोई भी राहत प्रदान नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *