जोगिंद्र नगर के हारगुनैन में कोरोना से पूर्व सैनिक की मौत, उप प्रधान ने युवाओं के सहयोग से करवाया दाह संस्कार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर

23 मई। कोविड 19 की बजह से पूरी दुनिया एक भयानक दौर से गुज़र रही है। कुछ नासमझियों के कारण भारत भी इस महामारी में अपने सबसे खराब दौर से गुज़र रहा है। पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं ने पूरी इंसानियत को झकझोरा है। इसी कड़ी में शनिवार को जोगिंद्र नगर की हारगुनैन पंचायत में कोरोना संक्रमित एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई। शव के दाह संस्कार के लिए ग्राम पंचायत  हारगुनैन के उप प्रधान सन्नी बिष्ट आगे आए और  युवाओं के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का दाह संस्कार किया। इस दौरान नेरघरवासड़ा वार्ड ज़िला परिषद विजय भाटिया भी मौजूद रहे।

उप प्रधान सन्नी बिष्ट ने कहा कि लोग टेस्टिंग के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना का विषाणु हमारे शारीर में 10–15 दिनों तक रह सकता है। हमारे एहतियात न बरतने की बजह से और लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए ज़रूरी है कि कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान कर उनको आइसोलेशन में रख कर उनका अच्छे से इलाज़ करवाया जाए तांकि वे जल्द स्वस्थ हो सके।
इस दौरान संक्रमित व्यक्ति अपने घर में ही रहे। जितना जल्दी टैस्टिंग करवाई जाए उतना ही संक्रमित व्यक्ति के लिए अच्छा रहेगा,उन्हें समय पर सही उपचार मिल सकेगा और संक्रमण के बढ़ने की संभावना भी कम रहेगी। इसलिए वे सभी लोग जो कोरोना के संभावित लक्षण अनुभव कर रहे हैं जल्द से अपना टैस्ट करवाएं। इसमें किसी भी तरह की झिझक ना करें।सन्नी बिष्ट ने कहा कि उनकी पंचायत के प्रतिनिधियों को इसमें अपना बहुमूल्य योगदान देना होगा। लोगों को टैस्टिंग के लिए प्रेरित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *