जालंधर में पुलिस ने चार पिस्तौल, 12 कारतूस और एक कार सहित एक तस्कर किया गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

19 जून। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो हेरोइन, चार पिस्तौल, 12 कारतूस और एक कार बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन ङ्क्षसगला ने शुक्रवार को बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर से किसानगढ़ होते हुए आदमपुर जा रहे एक व्यक्ति लक्षमण को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल 7.65 (.32 बोर), दो पिस्तौल (.30 बोर), छह कारतूस 7.65 (.32 बोर) , छह कारतूस (.30 बोर) और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।  ङ्क्षसगला ने बताया कि लक्षमण ङ्क्षसह नियमित रूप से उच्च सुरक्षा नाभा जेल में बंद करमजीत ङ्क्षसह और फरीदकोट जेल में बंद मनप्रीत ङ्क्षसह के संपर्क में था।

वह वाट्सएप के माध्यम से नियमित सम्पर्क में थे और जेल से ही तस्करी का धंधा चला रहे थे। करमजीत और मनप्रीत ने लक्ष्मण ङ्क्षसह को हेरोइन और हथियार लाने अमृतसर भेजा था और कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों को इसकी आपूर्ति करनी थी। संबंधित जेल अधिकारियों द्वारा करमजीत ङ्क्षसह और मनप्रीत ङ्क्षसह से मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए है। लक्षमण ङ्क्षसह का वारंट पांच दिन का रिमांड लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एक अन्य मामले में पुलिस ने चार किलोग्राम हेरोइन के मामले में भगौड़े अपराधी को उसके साथी सहित उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरसेवक ङ्क्षसह को पकडऩे के लिए 16 जून को सीआईए की एक अलग टीम देहरादून, उत्तराखंड भेजी गई थी। उसके खिलाफ थाना लोहियां में चार किलोग्राम हेरोइन का मामला दिसंबर 2020 में दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *