छतड़ी-हरनेरा पैच वर्क मामला:”आवाज़ ए हिमाचल”में खबर चलते ही एक्सईन ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

25 मई।शाहपुर उपमंडल के तहत छतड़ी- माहड़-हरनेरा सड़क मार्ग पर पैच वर्क कार्य की गुणवत्ता को लेकर पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया द्वारा उठाएं गए सवालों के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है।”आवाज ए हिमाचल”में इस बारे खबर आने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा ने सहायक अभियंता को पूरे मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए है।” आवाज ए हिमाचल” से दूरभाष पर बात करते हुए अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा ने कहा कि “आवाज ए हिमाचल” में समाचार देखने के बाद ही यह मामला उनके ध्यान में आया है तथा उन्होंने इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के आदेश सहायक अभियंता को दिए हैं ।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वर्मा ने यह भी कहा कि यदि निर्माण कार्य मे कोई कमी दिख रही थी तो सोशल मीडिया का सहारा लेने के बजाय मामला विभाग के ध्यान में लाया होता तो उसी समय कार्रवाई हो जाती, लेकिन फिर भी अब मामला उनके ध्यान में आया है तो विभाग जांच कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेगा।उन्होंने कहा कि अनियमिता बिल्कुल सहन नहीं कि जाएगी।यहां बता दे कि शाहपुर के छतड़ी-महाड़-हरनेरा मार्ग पर विभाग द्वारा पैच वर्क करवाया जा रहा है तथा कुछ लोगों ने यह कार्य ठीक न होने की बात करते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया था। यह वीडियो जब पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने देखा तो उन्होंने “आवाज़ ए हिमाचल” के माध्यम से लोक निर्माण विभाग पर जोरदार हमला बोलते हुए इसकी जांच की मांग कर डाली तथा चीफ इंजीनियर को भी फोन के माध्यम से इसकी शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांगी।आवाज़ ए शाहपुर में इस बाबत खबर चलते ही विभाग एक्शन मोड़ पर आ गया है।मनकोटिया ने “आवाज ए हिमाचल”के साथ बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में सड़क का वीडियो देख बे बहुत आहत हुए हैं । उन्होंने विभाग की कार्यशैली पर कई प्रश्न भी खड़े किए। इसी के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया तथा इस कार्य निर्माण की जांच के आदेश जारी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *