अमेरिका के दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

25 मई । भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गैर स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल होने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने पहले अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाय प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति और भारत के अन्य अधिकारियों राजनयिकों के साथ बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्वास जताते हुए कहा कि भारत ‘हमारे वक्त की बड़ी बहसों को आकार देना जारी रखेगा।

जयशंकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद विदेशमंत्री ने ट्वीट किया, राजदूत तिरुमूर्ति और न्यूयॉर्क में हमारी संयुक्त राष्ट्र की टीम के साथ रणनीति पर सार्थक सत्र हुआ। भरोसा है कि भारत हमारे समय की बड़ी बहसों को आकार देना जारी रखेगा।

विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्लिंकन और जयशंकर कोविड-19, क्वाड समूह के माध्यम से हिंद-प्रशांत सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपने समकक्ष से मुलाकात करने के अलावा जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, बाइडन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, प्रभावशाली सांसदों, थिंक टैकों, कॉर्पोरेट क्षेत्र के नेताओं और भारतीय अमेरिका समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *