छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी ने महिला पर किया वार, फलस्वरूप महिला हुई मौत का शिकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

04 जून । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक जंगली हाथी के हमले से 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। स्थानीय वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे जानकारी दी। अधिकारी का कहना है मामला बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य के निकट कुहापानी गांव का है जब एक महिला प्रतिमा तिग्गा अपनी सात साल की बेटी के साथ गांव से गुजर रही थी तभी एक हाथी ने महिला पर हमला कर दिया और उसे कुचलकर मार डाला।

उक्त महिला प्रतिमा तिग्गा बासधार गांव की रहने वाली है। वह अपनी बेटी के साथ रेंगल गांव से लौट रही थी और नदी पार करते समय उनका सामना हाथी हो गया। महिला की बेटी भागने में सफल रही और उसने तुरंत आकर स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वन विभाग की तरफ से पीड़ित परिवार को तत्काल 25,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई जबकि बाकी 5.75 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद दिया जाएगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *