कोरोना महामारी के साये से बाहर आया गया है देश – अमित शाह

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
11 नवम्बर। वीरवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 200 करोड़ से अधिक टीकाकरण की उपलब्धि हासिल कर कोविड महामारी की छवि से करीब-करीब देश बाहर आ चुका है। शाह ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों तथा उप राज्यपालों के 51वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने कोविड महामारी का पूरी सफलता से सामना किया है, और 200 करोड़ से अधिक टीकाकरण की उपलब्धि के बाद हम कोविड महामारी के साये से लगभग बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश ने एक राष्ट्र एक जन और एक मन के सूत्र को चरितार्थ करते हुए,
जिस तरह से लड़ाई लड़ी पूरी दुनिया ने उसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान लगभग 20 बार सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बातचीत कर राज्यों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने राज्यपालों के साथ भी बात कर इस अभियान में राजभवनों को भी शामिल कर उनकी भूमिका सुनिश्चित की थी। शाह ने कहा कि हाल ही में संपन्न कॉप 26 सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए बडे ही प्रभावशाली ढंग से दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखा। उन्होंने भारत की ओर से पांच अमृत तत्व भी रखे हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए बड़ी चुनौती है,
और जब हम इन्हें हासिल करेंगे, तो यह हमारे लिए बडी सिद्धि भी होगी। वर्ष 2030 से 2070 के बीच पूरे किए जाने वाले इन लक्ष्यों को हासिल करने में हमारी युवा पीढ़ी की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण होगी। उन्होंने राज्यपालों से कहा कि इन लक्ष्यों के बारे में सभी शिक्षण संस्थानों में सभी युवाओं को जागरूक किए जाने तथा उनका योगदान सुनिश्चित करने की जरूरत है। सरकार भी अपनी ओर से प्रयास करेगी लेकिन जनता को जोड़ने की जो बात है, उसमें राज्यपालों की भी अपनी भूमिका है और उन्हें उम्मीद हैं कि सब इस दिशा में भरपूर प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *