कृषि विज्ञान केंद्र धनपुर के जर्जर भवन में कभी भी हो सकता है कोई हादसा

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन 
27 फरवरी। जिला हमीरपुर के धनपुर ( बड़ा ) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में डेयरी यूनिट के लिए बनाया गया भवन वर्तमान समय मे पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में है जो कि कभी भी किसी अप्रिय दुघर्टना को अंजाम दे सकता है  । लेकिन विडम्बना यह है कि इस भवन में केंद्र के अधिकारी वेखोफ होकर अपने दुधारू पशुओं को बाँध रहे है ।केंद्र द्वारा बरती जा रही इस लापरवाही से न केवल कई प्रश्न खड़े होते हैं अपितु इनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं । आख़िर क्या वजह है कि एक जर्जर हालत के भवन में दुधारू पशुओं को बांधा जा रहा है । गोर है कि इस भवन को जर्जर अवस्था में हुए लगभग दो वर्ष से भी ऊपर का समय हो चुका है लेकिन उसके बाबजूद भी यहां पशुओं को रखा जा रहा है । इस क्रम को रोकना और नए भवन का जल्दी निर्माण होना आवश्यक है अन्यथा यहां कोई हादसा हो गया तो जबाब देना कठिन हो जाएगा ।
क्या कहतेहैं अधिकारी
इस सन्दर्भ में जब केंद्र के प्रभारी डॉ  प्रदीप से बात की गई तो उनका कहना है कि डेयरी यूनिट के लिए नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिसके निर्मित हो जाने पर समस्या का हल हो जाएगा । यह पूछे जाने पर कि यदि इस अनसेफ भवन में कोई कोई अप्रिय दुर्घटना घटित हो जाती है तो इस पर वह  कोई ठोस जबाब नहीं दे पाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *