कांगू बाजार को चकाचक करने का कार्य शुरू, लोगों ने जताया अग्निहोत्री का आभार

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
25 मार्च।  उपमंडल नादौन के कांगू कस्वे के बाजार में सड़क के दोनों ओर की जगह को पक्का करने का काम आज लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है । इस कार्य को शुरू करने के लिए कस्बा कांगू के समस्त व्यापारी वर्ग प्रसन्न है । भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरदयाल सिंह ने विधिवत पूजा के उपरांत कार्य आरंभ करवाया। गोर है कि कांगू बाजार में सड़क के दोनों ओर के स्थान के कच्चा होने के कारण व्यापारी वर्ग बहुत परेशान था। आए दिन  उन्हें  ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता था।
जिससे स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय पर असर पड़ता था। कुछ दिन पूर्व ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यपार मंडल के अध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मिला था और उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया था। अब इस कार्य के लिए पंद्रह लाख रूपए स्वीकृत हुए है और कार्य आरम्भ हो गया है। समस्त ,व्यापारी वर्ग तथा क्षेत्रवासियों ने इस कार्य के लिए विजय अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है। इस कार्य के शुरू होने के दौरान  पंचायत प्रधान वीना देवी, बूथ अध्यक्ष जगराज सिंह, देशराज शर्मा, इकबाल सिंह, पूर्व मार्किट कमेटी अध्यक्ष राजिंदर कटोच, केहर सिंह, अशोक कुमार, कर्म चंद, कश्मीर सिंह, राजू, किशोर चंद, होशियार सिंह, अजय शर्मा, हंस राज, अनिल, सुनील, विशाल, पवन शर्मा, पवन ठाकुर, अनिल शर्मा, रवि कुमार, विजय सिंह तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *