कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए दो माह बाद होगा भूमि अधिग्रहण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए अधिसूचना जारी होने के 60 दिन बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गुरुवार को इसके लिए बाकायदा स्पेशल लैंड एक्विजिशन यूनिट का गठन कर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन 60 दिन के भीतर संबंधित क्षेत्र के लोग अपने दावे और आपत्तियां जमा करवा सकते हैं। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 122 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहत की जानी है। दो महीनों के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। पर्यटन व सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। कैबिनेट बैठक के बाद अधिसूचना जारी होने के साथ ही स्पेशल लैंड एक्विजिशन यूनिट का गठन कर लिया गया है। यूनिट की गुरुवार को बैठक भी करवाई गई।

उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला के गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की गई है। डीसी ने कहा कि भू-अधिग्रहण प्रक्रिया नियमों के तहत पूर्ण की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर पूरी तैयारी की गई है। भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए मंडलायुक्त कांगड़ा को आयुक्त, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को प्रशासक तथा एसडीएम कांगड़ा को समाहर्ता नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि भूमि अधिग्रहण से पहले भवनों, फलदार पौधों, पेड़ों तथा फसलों का मूल्यांकन कार्य आरंभ किया जाएगा।

adds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *