एचपीयू एसएससए लिमिटेड ने जारी किया लिखित परीक्षा का परिणाम

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
1 जून, शिमला: एचपीयू एसएससए लिमिटेड (हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड) शिमला रिक्रूटमेंट एजेंसी ने 471 विभिन्न पदों को भरने के लिए हाल ही में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था।
एजेंसी के उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड ,सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,सिक्योरिटी ऑफिसर ,सिविल गनमैन, सीनियर असिस्टेंट ,आईटीआई ऑल ट्रेड, इंश्योरेंस एडवाइजर, ड्राइवर, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर,कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर, जनरल हेल्पर ,बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव ,टेलीकॉलर फीमेल, एरिया मैनेजर, स्टोरकीपर , हैडगार्ड के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी।
इस लिखित परीक्षा का परिणाम 31 मई  2022 को घोषित किया जाना था ,लेकिन  किन्ही प्रशासनिक कारणों की वजह से यह परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। आयोग को परिणाम घोषित करने की स्वीकृति मिलने के बाद आज 01/06/2022  को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है ।
परिणाम घोषित करने की पुष्टि एजेंसी के निदेशक तुषार कुरील, उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने शिमला में मीडिया को दी। एजेंसी को इन सभी पदों के लिए 264 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 193 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी, जिसमें से लिखित परीक्षा में निम्न उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।  सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची इस प्रकार है:-
11005, 11019, 11140, 11150, 11160, 11175, 11185, 11210, 11215, 11223, 11244, 11260, 11289, 11310, 11314, 11325, 11340, 11346, 11380, 11395, 11439, 11440, 11469, 11499, 11522, 11545, 11570, 11595, 11619, 11644, 11689, 11703, 11719, 11725, 11729, 11769, 11791, 11793, 11796, 11802, 11807, 11812, 11834, 11837, 11841, 11846, 11869, 11888, 11890, 11898, 11903, 11913, 11919, 11920, 11929, 11945, 11954, 11960, 12109, 12113, 12123, 12141, 12149, 12168, 12189, 12191, 12196, 12204, 12210, 12250, 12269, 12289, 12299, 13316, 13369, 13377, 13384, 13389, 13392, 13396, 13399, 14419, 14427, 14433, 14437, 14444, 14455, 14460, 14467, 14474, 14477, 14480, 14488, 14496, 14497, 15522, 15533, 15546, 15555, 15577, 15578, 15584, 15588, 15590, 15593, 15595
उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के इंटरव्यू ऑनलाइन ही लिए जाएंगे ।  इन पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया 10-07-2022 से लेकर 17-07-2022 तक  ऑनलाइन ही चलेगी ।
यहां  एजेंसी ने स्पष्ट  किया है, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं होंगे, उन्हें एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा /कार्यालय के लिए (FSE) फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव नियुक्त करेगी, जिनका मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड प 13,500 मासिक तौर पर दिया जाएगा, जो कि टारगेट वेस पर आधारित रहेगा। यह नियुक्तियां भविष्य में रेगुलर बेसिस पर की जा सकती हैं। यहां पर 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे जिन्हें बाद में कार्यकुशलता के आधार पर रेगुलर भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *