उत्कृष्ट कार्य के लिए रजनेश शर्मा हुए सम्मानित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल   

              प्रतिनिधि, धर्मशाला

16 दिसंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला में टेक्नीशियन ग्रेड -1 के कार्य पर कार्यरत रजनेश कुमार शर्मा को निगम में उनके द्वारा उत्कृष्ट, ईमानदारी, मेहनत व लगन से दी गई सेवाओं के लिए उप मण्डलीय प्रबन्धक ई0 पंकज चडडा ने सम्मानित किया। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह् व 500/- रू0 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात रहे कि, रजनेश कुमार शर्मा ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में 37 बर्ष की सेवा की है  तथा 28 फरवरी 2022 को इनकी  निगम से  सेवा निवृत्ति होनी  है । इन्होंने अपने सेवाकाल में बहुत ही मेहनत लगन व ईमानदारी के साथ कार्य किया है।

निगम में जहां भी इनकी सेवाओं  आवश्यकता पड़ी , इन्होंने उस कार्य को बखूबी निभाया तथा अपने मधुर संबंधों से समाज में भी उचित स्थान पाया है । निगम की सेवाओं के साथ-साथ यह समाज में भी हर कार्य में सदैव आगे रहते हैं।  यही कारण है कि इनको समाज में भी उचित स्थान मिला हुआ है। निगम कर्मचारी होने के साथ-साथ यह पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में भी जुड़े हुए हैं तथा बतौर योग शिक्षक समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । देह दान के साथ-साथ इन्होंने रक्तदान का भी बहुत बड़ा बीड़ा उठाया हुआ है तथा समाज में जरूरतमंद लोगों को हर 3 महीने बाद रक्तदान करते हैं । वह अब तक 65 बार रक्तदान कर चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *