लड़भड़ोल में गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर आयोजित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल   

                जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )

16 दिसंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड लड़भडो़ल द्वारा गत दिन उपमंडल जोगिंदर नगर के डोल गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य दीपा देवी ने की। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक शशि कुमार ने बताया कि इस शिविर में गर्भवती औरतों को आवश्यक एवं जरूरी बातें बताई गई। उन्होंने कहा कि गर्भवती होने पर महिलाएं अपना नाम नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में दर्ज करवाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीडी का टीका, फोलिक एसिड, आयरन व फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां लें और अपना चेकअप भी करवाते रहें।

शशि कुमार ने जानकारी देते हुए लोगों को कहा गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी से भी सेवाएं ले सकती हैं। इसके लिए विभाग द्वारा कई तरह की सुविधाएं महिलाओं के लिए रखी गई है। इसके साथ ही उन्होंने गंदे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न स्कीमों के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूजा कुमारी ने वहां उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य जांचा व लोगों का बीपी शुगर टेस्ट किया गया व दवाइयां वितरित की गई। इस कैंप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीणा देवी,व आशा वर्कर मधु देवी और कमला देवी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *