आयशर स्कूल ने अनोखे अंदाज में मनाया राष्ट्रीय तकनीकी दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

11 मई।किसी भी विषय में निपुणता प्राप्त करने के लिए विशेष अभ्यास की आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 11 मार्च को आयशर स्कूल परवाणू ने राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर साई-पाई पार्क व स्टेम प्रयोगशाला छात्रों को भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने शिरकत की,जबकि विख्यात शिक्षाविद विनय भाटिया व वैज्ञानिक आरएनडी भारतीय सरकारी संस्थान, चंडीगढ़ हरमेश लाल व आयशर स्कूल परवाणू के प्रिंसिपल दीपक सिंगी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


साई-पाई पार्क एवं स्टेम प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के कर- कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। उपस्थित अतिथियों ने आयशर के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की एवं कहा कि स्कूल सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सजग रहा है और वह आयशर के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।प्रधानाचार्य दीपक सिंगी जी ने धन्यवाद भाषण में कहा कि आज के इस तकनीकी युग में छात्रों को नवीन खोजों के लिए प्रोत्साहित करना व साधन उपलब्ध कराना अति आवश्यक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में उन्नति तभी संभव है जब छात्र स्वयं प्रैक्टिकल करके सीखें। उन्होंने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं छात्रों को स्टेम प्रयोगशाला व साई-पाई पार्क भेंट करते हुए राष्ट्रीय तकनीकी दिवस की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *