अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग क्रियाएं करवाकर निरोग रहने संबंधी किया जागरूक 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला।

21 जून। आज 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य एवं मुख्य योग शिक्षक रजनेश कुमार शर्मा द्वारा मुख्य कार्यक्रम हाइलैंड पब्लिक स्कूल सुधेड़ में मनाया गया, जिसमें छात्रों को योग की विभिन्न क्रियाओं को करवाया गया तथा योग से स्वस्थ रहने बारे बताया गया।

आज पतंजलि योग परिवार जिला कांगड़ा द्वारा छतड़ी , द्रम्मण, शाहपुर, डोहव , भनाला, दरीणी, रेहलू, बसनूर, धनोटू, डढम्ब, भटेच्छ, टूंडू, चड़ी, घरोह , धर्मशाला , दाड़ी , राजोल , गगल , सोहड़ा, जमानाबाद, कांगड़ा, नगरोटा, चामुण्डा, योल, टंग-नरवाना, शेराथाना व बड़ोह में पतंजलि योग परिवार जिला कांगड़ा के प्रमुख योग साधक कर्नल करतार सिंह, कविता सिंह, अमर सिंह डोगरा, रजनेश कुमार शर्मा, रमा शर्मा, अमर चन्द डढबाल, गौतम पठानियां, अंजू पठानियां, बलवंत मन्हास, राजीव शर्मा, अमिता, प्रीतम सिंह ,रजिंद्र सिंह, ओंकार सिंह, हरनाम सिंह, चतुर सिंह, चंद्रशेखर, उद्यालक, सुनीता कटोच, संजय डोगरा, डिंपल, कमलेश, राकेश, जितेंद्र, कामदेव गोस्वामी, डॉ रमेश, संसार पठानियां, रेखा, संतोष सोनी, बलरामपुरी, हिमान्दरी सोनी, निधि, बंदना तथा इंदिरा चंबयाल सहित 50 योग साधकों ने अपनी सेवाएं दी। पतंजलि योग परिवार जिला कांगड़ा द्वारा सभी प्रदेशवासियों को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा सबके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *