Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
12 जनवरी।राज्य सरकार कोरोना महामारी के खतरे के बीच स्कूलों को खोलने की तैयारी में है। 15 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 6 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ संवाद के दौरान बच्चों ने ने स्कूल खोलने की मांग उठाई थी। विभाग कैबिनेट में इसकी प्रेजेंटेशन देगा कि स्कूल कब और कैसे खोले जाने हैं। सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले चरण में नौवीं से 12वीं कक्षा के ही स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। इसमें अभिभावकों की सहमति की शर्त को भी रखा जाएगा। सचिव शिक्षा राजीव शर्मा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में यह तय होगा कि स्कूलों को कब से खोला जाना है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।