ITI शाहपुर में 9 जुलाई को मोहाली की ट्राईफेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड भरेगी 30 पद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

07 जुलाई।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 9 जुलाई को मोहाली की ‘ ट्राईफेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड ” कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आईटीआई पास व पॉलिटेक्निक पास युवाओं का चयन करेगी । यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ० तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में इलेक्ट्रिशियन , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक , आईसीटीएसएम व फिटर व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं । इसके अलावा इंस्ट्रूमेंटेशन , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास युवा इस कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा । उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए । उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करना होगा । साथ ही कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र , पॉलिटेक्निक से पास होने का प्रमाण पत्र , रिज्यूम , आधार कार्ड , पैन कार्ड , एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाने होंगे ।
” ट्राईफेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड ” कंपनी के एचआर विभाग के प्रबंधक जाकिर एच. अंसारी ने बताया कि यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है । उन्होंने बताया कि यह कंपनी शुक्रवार को आईटीआई पास युवाओं के 20 पद और पॉलिटेक्निक पास युवाओं के 10 पद भरेगी । उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर कंपनी इन युवाओं को पहले 6 महीने तक प्रोबेशन पीरियड पर रखेगी । इस दौरान इन आईटीआई पास युवाओं को 9556 रुपए व पॉलिटेक्निक पास युवाओं को 10500 रुपए ग्रॉस सैलरी मिलेगी । इसके बाद इनके आचरण , दक्षता और परफॉर्मेंस के आधार पर इन्हें कंफर्म कर दिया जाएगा। इसके अलावा इन्हें बोनस , पीएफ , ईएससीआई और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी। समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *