आवाज़ ए हिमाचल
बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद चार दिन से चल रहा नाटक समाप्त हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई कई बैठकों के बाद बुधवार देर रात कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर सहमति बन गई है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सिद्धारमैया को सीएम और डीके शिवकुमार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर घोषित किया जाएगा। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार शनिवार को शपथ लेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद बनाए गए तीनों ऑब्जर्वर आज शाम विधायक दल की बैठक से पहले बेंगलुरु पहुचेंगे। हालांकि, पार्टी आलाकमान, सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।