आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
22 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शाहपुर में दो दिवसीय जिला स्त्रीय युवा संसद प्रतियोगिता2022-23 का आयोजन किया गया। इस युवा संसद में 21 ब्लॉक के 669 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंगलवार को इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने भाग लिया। पहले दिन कुल 11 टीमों ने भाग लिया था वहीं बुधवार को दूसरे दिन 10 टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर कांगड़ा (हायर एजुकेशन) रेखा कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और बच्चों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरचकियाँ के प्रिंसीपल सुरेंद्र कुमार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहुवां के प्रिंसीपल रवि राणा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर की लेक्चर (पॉलिटिकल साइंस) गगनदीप कौर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
इस 2 दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, जम्मू कश्मीर के शरणाथियों का पलायन, मोदी सरकार की अग्निपथ योजना और बढ़ती मंहगाई पर चर्चा की गई। इस दौरान गंभीर बहस के दौरान कई प्रस्ताव भी पास किए गए।
युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठोग प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थुरल दूसरे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ज्वाली की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस तरह की प्रतियोगितायों से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास: अनिल जरयाल
स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरयाल ने जानकारी दी कि इस तरह की प्रतियोगितायों से जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका रहती है, वहीं भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली जानकारी प्राप्त होती है। इसके साथ उनमें देश के प्रति सेवा और समर्पण की भावना सहित अनुशासन में वृद्धि होती है।
देश की नीति निर्धारण में युवाओं का बड़ा योगदान: गगनदीप कौर
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाने वाली मेडम गगनदीप कौर ने युवा संसद जैसे कार्यक्रम चलाने के लिए सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें जानकारी मिलती है कि संवैधानिक तरीके से अपने अपनी बात को रखा जा सकता है और मनवाया भी जा सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह युवा अन्य क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशते हैं, आगे बढ़ते हैं उन्हें राजनीति में भी आगे बढ़ना चाहिए। इसी को देखते हुए इस युवा संसद का आयोजन किया गया है, क्योंकि देश की नीति निर्धारण में युवाओं का बड़ा योगदान होता है।
बच्चों को छठी क्लास से मंच प्रदान करना अति आवश्यक: रेखा कपूर
मुख्य अतिथि रेखा कपूर ने विनर टीम को बधाई दी और अन्य टीमों से कहा कि निराश न हों, देखें कि क्या कमियां रही उन पर फोकस करें और उनमें सुधार लाएं तथा आगे बढ़े। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए छठी क्लास से मंच प्रदान करना अति आवश्यक है। स्कूल में कोई भी एक्टिविटी हो सभी बच्चों को उसमें भाग जरूर लेना चाहिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता केवल कुमार, राकेश कटोच, शमशेर भारती, राजमल, रीता, पूनम जरियाल, विजय कुमार, देशराज आदि मौजूद थे।