सोनू पहलवान ने जीती द्रम्मण छिंज की बड़ी माली, सरवीन ने नवाजे पहलवान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमित पराशर,शाहपुर

22 जून।शाहपुर के द्रम्मण छिंज में सोनू लंबानाल पहलवान ने जस्सा पहलवान को हरा कर बडी माली अपने नाम कर ली।इसके अलाबा एक अन्य घोल में देव मंडी ने रिंकू दरगेला पहलवान को हराया।बुधवार को आयोजित द्रम्मण छिंज मेला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई।सरवीन ने विजेता उपविजेता पहलवान को नकद राशि देकर सम्मानित किया।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं । मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार ,सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है ।

उन्होंने बताया कि 192.45 लाख से बनाई जा रही द्रमण-मंझग्रां पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश जलशक्ति विभाग को दिए गए हैं और इस योजना के पूरा होने पर द्रमण,मंझग्रां ,कुल्हार, नरघुईं, भनियार, अप्पर भनियार,ददरोली तथा प्रीतम नगर गांवों के हज़ारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा कि 15 लाख से बनाये जा रहे मंझग्रां सम्पर्क मार्ग तथा 10 लाख से गांव नरघुईं के लिए बनाये जा रहे सम्पर्क मार्ग का कार्य प्रगति पर है ।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने स्टेज तथा सीढ़ियां बनाने के लिए चार लाख ,रामलीला के उचित संचालन के लिए कमरा बनाने हेतु तीन लाख ,द्रम्मण में शौचालय बनाने के लिए छह लाख रुपये तथा मेला कमेटी को 31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की ।ग्राम पंचायत प्रधान अरुणा देवी ने मुख्यातिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया तथा मेला कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह तथा समस्त सदस्यों ने भी मुख्यातिथि को सम्मानित किया तथा मेले में आने के लिए उनका आभार जताया ।

इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण अंशुल,अशोक, स्थानीय उपप्रधान विनोद, पूजा,विन्दा ठाकुर, हरनाम सिंह, कश्मीर,चैन सिंह, रणजोध, हेमराज, देवराज,मदन राणा ,प्रधान घरोह तिलक,राकेश मनु, जरासन्ध , रूपेश तथा बड़ी संख्यां में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *