नवीन भाटिया ने रिलीज किया “भोलानाथ अंतर्यामी” भजन का पोस्टर व टीजर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के साथ लगते गांव टकसाल के नवीन भाटिया ने “भोलानाथ अंतर्यामी” भजन का पोस्टर और टीजर रिलीज किया। कालका स्थित एस एल म्यूजिक अकादमी के प्रबंध निदेशक तथा उत्तर भारत के मशहूर सूफी गायक उनके गुरु हेमंत कुमार ने भजन का पोस्टर रिलीज किया। नवीन भाटिया को आशीर्वाद देते हुए हेमंत कुमार ने नवीन के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भगवान से प्रार्थना की कि नवीन भाटिया इसी तरह गायन के क्षेत्र में खूब आगे बढ़े और बुलंदियों को छुएं।

नवीन भाटिया ने आगे बताया कि इससे पहले उनका भजन ‘मेरे शंकरा’ रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया। उस भजन के उनके यूट्यूब चैनल “एन के म्यूजिक प्रोडक्शन’ पर 55000 से ज्यादा व्यूवर्स हैं। नवीन भाटिया गायन को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं क्योंकि गायन कला उन्हें एक अलग तरह का सुकून प्रदान करती है।

भजन के अलावा गानों के सवाल पर नवीन ने बताया कि एक पंजाबी गीत पर काम चल रहा है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। नवीन भाटिया का मानना है की गायन में शास्त्रीय संगीत की समझ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने उभरते हुए गायकों को सलाह दी कि अच्छी गायकी के लिए शास्त्रीय संगीत सीखना अति आवश्यक है। “भोलानाथ अंतर्यामी” भजन को नवीन भाटिया ने खुद ही अपनी कलम से नवाजा है। वीडियो वासु मैदान तथा संगीत हरजीत सिंह ने कंपोज किया है। इस भजन के डायरेक्टर रोहित रोको और वासु मैदान हैं। इस भजन की शूटिंग तथा वीडियोग्राफी हिमाचल की हसीन वादियों में सराहा जिला सिरमौर स्थित “भुरशिंग महादेव” मन्दिर की गई है।

गौरतलब है कि नवीन भाटिया ने कालका स्थित “एस एल म्यूजिक अकैडमी” में 5 वर्ष तक शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण की है। इस अवसर पर उपस्थित आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने नवीन भाटिया को पोस्टर रिलीज करने के मौके पर बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *