हिमाचल में 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 137 नए केस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर डरा दिया है। यहां पर अब दिन-प्रतिदिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला में 50, 58 व 65 साल के 3 लोगों व सिरमौर में 81 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं 137 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 9, चम्बा के 5, हमीरपुर के 14, कांगड़ा के 34, कुल्लू के 6, मंडी के 23, शिमला के 26, सिरमौर के 11, सोलन के 7 व ऊना के 2 मरीज शामिल हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 316590 पहुंच गया है। वर्तमान में 1764 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 310601 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5148591 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4832001 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4204 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *