हिमाचल में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत,हरिद्वार कुंभ से लौटे आठ लोगों सहित 891 पॉसिटिव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

17 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में तीन और संक्रमित बुजुर्गों की मौत हो गई है। वहीं शिमला में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा सोलन में दो, जबकि मंडी और सिरमौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। चंबा के 64 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की आईजीएमसी में मौत हो गई। इसका सैंपल लाहौल में लिया गया था।  उधर, प्रदेश में शनिवार को 891 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 258, मंडी ,130, शिमला 108, सोलन 126, हमीरपुर 83, ऊना 41, बिलासपुर 47, चंबा 38, कुल्लू 36, सिरमौर 15,  लाहौल-स्पीति 18 और किन्नौर में एक नया मामला आया है। ठियोग में हरिद्वार कुंभ से लौटे आठ लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।किस जिले में कितने सक्रिय केस
बीएमओ डॉ. राजिंदर टेक्टा ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75587 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 8444 हो गए हैं। अब तक 65947 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1167 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 475, चंबा 217  , हमीरपुर 709, कांगड़ा 1794, किन्नौर 97, लाहौल-स्पीति 283, कुल्लू 295, मंडी 773, शिमला 861, सिरमौर 613, सोलन 1505 और ऊना जिले में 822 है। उधर, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 10980 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 5827 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 24 घंटों में 647 संक्रमित ठीक हुए हैं।

राज्यपाल ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज ली। प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया की देखरेख में दत्तात्रेय को वैक्सीन दी गई। इसके बाद राज्यपाल ने लोगों से स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *