हिमाचल में कोरोना के 325 नए मामले,चार की मौत:पपरोला में तीन शिक्षक व तीन स्टूडेंट्स पॉसिटिव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

06 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि 325 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में ज्वालामुखी के केहला की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और जिला ऊना की 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं चंबा के 65 वर्षीय बुजुर्ग और सिरमौर के 50 वर्षीय संक्रमित ने भी दम तोड़ दिया। कांगड़ा जिले में 112, मंडी 58, शिमला 50, ऊना 40, चंबा 17, हमीरपुर 18, बिलासपुर 15, कुल्लू 10 और सिरमौर में पांच नए मामले आए हैं।जिला कांगड़ा में नवोदय विद्यालय पपरोला के तीन विद्यार्थी और तीन शिक्षक भी पॉजिटिव आए हैं। उधर,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी के चार शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण स्कूल में चल रहीं परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। संक्रमित अध्यापक होम आइसोलेट किए गए हैं। बद्दी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रमिता ठाकुर ने बताया कि अध्यापकों के संक्रमित आने के बाद दो दिनों के लिए स्कूल में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। विद्यार्थी दो दिन स्कूल में नहीं आएंगे।
इसके साथ ही  प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66237 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 3740 हो गए हैं। अब तक 61311 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1068 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 305, चंबा 137, हमीरपुर 341, कांगड़ा 770, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 91, मंडी 236, शिमला 405, सिरमौर 174, सोलन 673 और ऊना जिले में 601 है।  उधर, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 7088 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4976 की रिपोर्ट निगेटिव और 1829 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 456 संक्रमित ठीक हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *