हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले हुए 16 हजार के पार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

29 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक्टिव केस 16 हजार के पार हाे गए हैं। कुल मामले 16098 तक पहुंच गए हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड 2539 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा 34 मरीजों की मौत हो गई है। जिला कांगड़ा में एक्टिव केस चार हजार के पार हो गए हैं। सोलन में 2450 एक्टिव केस हैं, जबकि हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर व ऊना में एक हजार से डेढ़ हजार तक एक्टिव केस हैं।

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब बिस्तर का संकट भी पैदा हो सकता है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सभी 118 ऑक्सीजनयुक्त बेड भर गए हैं। इसके अलावा सुबह सुंदरनगर के 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 94 हजार के करीब पहुंच गया है। 76 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं व 1407 मरीजों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *