हिमाचल के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन यूनिट टेस्ट अगले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं

Spread the love
आवाज ए हिमाचल

13 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में यूनिट टेस्ट लेने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ छह जनवरी को हुए विद्यार्थियों के ऑनलाइन संवाद के बाद टेस्ट लेने की योजना बनाने में शिक्षा विभाग जुट गया है। सप्ताह भर व्हाट्सएप के माध्यम से करवाई गई पढ़ाई के आधार पर टेस्ट लेने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। व्हाट्सएप से पढ़ाई के लिए शिक्षण सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों के समूह से इस बाबत विस्तृत योजना उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगी है।

मुख्यमंत्री के साथ हुई संवाद के दौरान अधिकांश विद्यार्थियों ने सप्ताह भर हुई पढ़ाई का टेस्ट लेने की मांग की थी। विद्यार्थियों ने कहा था कि साप्ताहिक क्विज लेकर हालांकि यह प्रक्रिया चल रही है लेकिन अगर यूनिट टेस्ट होना शुरू हो जाएं तो विद्यार्थियों को इससे लाभ होगा। बीते दिनों शिक्षा सचिव की ओर से उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को इस संदर्भ में लिखित में भी अवगत करवा दिया है। सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा निदेशालय ने यूनिट टेस्ट लेने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है। संभावित है कि इस सप्ताह के अंत तक टेस्ट लेने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *