हास्य कलाकार दलीप व गायिका रीना ठाकुर के नाम रही वामन द्वादशी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी शर्मा, राजगढ़। राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां की पहली सांस्कृतिक संध्या हास्य कलाकार दलीप सिरमौरी व पहाड़ी गायिका रीना ठाकुर के नाम रही। पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी द्वारा किया गया।

इस सांस्कृतिक संध्या में इन दोनों कलाकारों ने दर्शकों का जमकर मंनोरजन किया और पूरे पंडाल को नाचने पर मजबूर कर दिया। दलीप सिरमौरी ने “मैं निकला गड्डी ले इक मोड आया”, “पानी री टंकी हो भाई रामा”, “हरी काकड़ी मीमा हरी काकड़ी”, “शैला लागा तेरे आंगणे”, “साहिब रीए बीबीए” आदि नाटी गीत गाकर दर्शकों का खूब मंनोरजन किया। इसके बाद पहाड़ी गायिका रीना ठाकुर ने मंच संभाला और काला बाशा क ऊआ तेरे आंगणे, तेरा मेरा प्यार आरीए बचपनो रा, बूरा नी मानणा मेरी बातो रा, काडा चूटा कुमरो रा रै, बोतल रह गई ठेके कोई नशा करा दे, आदि नाटी गीत गाकर वाहवाही लूटी।

इसके साथ-साथ सुमन सोनी, नरेश भारद्वाज, मीना केतन, साहू, नरेन्द्र नीटू, हंसराज आदि ने भी अपने-अपने कार्यक्रम पेश किए। मुख्यतिथि बलदेव सिह भंडारी भी मंच पर नाटी डालते नजर आए। मेले के पावन अवसर पर शिरगुल ताल को लाइटों से संजाया गया था जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी। सांस्कृतिक संध्या आरंभ होने से पहले शिरगुल ताल पर शानदार आतिशबाजी का प्रर्दशन भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *