हाथी धार पंचायत में कुप्पड़ में खड्ड पर पहाड़ी खिसक कर खड्ड के बीचोबीच गिरी

Spread the love

 

: पहाड़ के गिरने से लंबी और गहरी झील बनी

: झील का टूटना निचले क्षेत्रों के लिए हो सकता है बड़ी तबाही का कारण

 

आवाज ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाथी धार में कुप्पड़ नामक खड्ड पर एक बड़ी पहाड़ी खिसक कर खड्ड के बीचोबीच आ गिरी है। पहाड़ी के मलबे ने खड्ड के बहाव को रोक दिया जिससे एक बड़ी झील का निर्माण हो गया। खड्ड के दोनों तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ है जिसके चलते खड्ड के पानी ने इकट्ठा होकर गहरी झील का रूप धारण कर लिया है। इस झील में इतना पानी इकट्ठा हो चुका है कि अगर यह झील टूटी तो इससे निचले क्षेत्र में काफी तबाही मच सकती है। फिलहाल पानी ने मलबे के उपर से रास्ता बना लिया है जिससे बहाव सुचारू रूप से बहना शुरू हो गया है लेकिन जो पानी इकट्ठा हो गया है वो यथावत बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों ने बातचीत करते हुए बताया पहाड़ी से गिरे मलबे की मोटाई काफी ज्यादा है जिससे अभी तो टूटने का खतरा नहीं है, लेकिन अगर ज्यादा बारिश होती है तो फिर यह झील विनाश का कारण बन सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *