सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस धुंदन में दुकान से टकराई,18 घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

25 जनवरी।हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस मंगलवार सुबह धुंदन में दुकान से टकरा गई। इसमें चालक समेत 18 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में तीस यात्री सवार थे। घायलों को धुंदन पीएचसी में उपचार दिया गया। पांच लोगों को अर्की रेफर किया गया। दाड़लाघाट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

धुंदन के पास हिमाचल पथ परिवहन बस निगम की बस सोलन से चिंतपूर्णी जाते समय धुंदन के पास एक दुकान से टकरा गई। इसकी वजह से बस में बैठी सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है।मौके पर एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह टीम के साथ हादसे के कारणों की जांच में जुट गए।

डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि बस में 30 सवारियां बैठी थी जिनमें 18 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। इन्हें पीएचसी धुंदन में प्राथमिक उपचार दिया गया है। अधिक चोटिल हुए पांच घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्की के विधायक संजय अवस्थी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *