सेफअली ने जीती वटवला वैशाखी छिंज मेले की बड़ी माली, केवल पठानिया ने नवाजे पहलवान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। लंज के साथ लगते वटवला के गज खड में होने वाले बार्षिक वैशाखी मेले में शाहपुर के विधयक केवल पठानिया ने शिरकत करके विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। सबसे पहले कमेटी के सदस्यों ने विधायक केवल सिंह पठानिया को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

पठानिया ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति की पहचान होते हैं। पहले मेलों के दौरान ही मेल-मिलाप होता था लेकिन वर्तमान में वाटसएप का जमाना है पर फिर भी मेले आज दिन तक अपनी सांस्कृति विखेरे रखा है तभी तो हजारों लोग मेलों को देखने आते हैं। उन्होंने कहा लंज सीएचसी के लिए 20 करोड़ 20 लाख रुपए मंजूर करवाए हैं। सुखा हार पेयजल योजना पर भी करोड़ों रुपए करके लोगों की पेयजल समस्या को दूर किया जाएगा। 30 करोड़ रुपए की पानी की नई स्किम भी जल्द चंगर को दी जाऐगी। वहीं लंज कालेज की आईसीटी लैब के लिए 29 लाख रुपए मंजूर करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द लंज व मोवा के बीच पुल वनाया जाएगा। वहीं बंद पड़ी कोटला गुडगांव वस को पुन वहाल किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के चार्जिंग के लिए गुबबर में चार्जिंग स्टेशन खोला जाएगा। पठानिया ने मेले के सफल आयोजन के लिए 11 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान की। वहीं छोटी माली का मुकावला कुलविंद्र डडोली व नवीन पठानकोट के बीच हुआ, जिसमें कुलविंद्र डडोली विजेता रहा। विजेता पहलवान को 7100 व हारने वाले पहलवान को 6100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।

मेले के दौरान बड़ी माली का मुकाबला राहुल पठानकोट सेफअली 32 मील के बीच हुआ, जिसमें सेफअली विजेता रहा। विजेता पहलवान को 9100 व हारने वाले पहलवान को 8100 रुपए देकर पठानिया ने सम्मानित किया।

इस मौके पर कमेटी के प्रधान प्रितम सिंह, नरेंद्र पटियाल, सचिव टेक चंद, छोटू राम, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी, पंचायत प्रधान भरूहपलाहड हरनाम सिंह, पंचायत प्रधान हारचक्कियां तिलक राज, पंचायत प्रधान परगोड हेमराज, पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी, उप प्रधान भरूहपलाहड भीखम सिंह, मिडिया प्रभारी शाहपुर कांग्रेस विनय ठाकुर, पूर्व प्रध्न मनेई रेखा देवी सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *