सीता विवाह के दौरान समाजसेवी बंटू जरियाल ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। उपमंडल के कस्बा बड़ा के निवासियों में भक्ति एवं श्रद्धा की भावना कूट-कूट कर भारी है। यहां कोई भी यदि किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करता है तो उसमें क्षेत्र वासी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं जहां कस्बा बड़ा में हर बर्ष शरद नवरात्रों के दौरान श्री राम क्लब द्वारा राम लीला का मंचन किया जाता है और इस वर्ष श्री राम क्लब बड़ा राम लीला के मंचन के 51बें बर्ष में प्रवेश कर रहा है वहीं इसी आस्था के चलते बड़ा के निवासी बंटू जरियाल जो बीएसएनएल में कार्यरत हैं पिछले लगभग 8 वर्षों से सीता विबाह के दिन विशाल भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं।

आस्था के नाम पर बंटू जरियाल क्षेत्रवासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। राम लीला ग्राउंड में उनके द्वारा आयोजित किये गए इस भंडारे में दूर-दूर से आकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। क्लब के सह निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि बटू जरियाल द्वारा आयोजित किये गए इस भंडारे में क्लब के प्रत्येक सदस्य एवम क्षेत्रवासियों ने उनका पूरा सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *