सीएम सुक्खू बोले- हम पहले बजट का प्रावधान करेंगे फिर करेंगे उद्घाटन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ने कहा कि हम सत्ता के लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। ऐसे उदघाटन करने का क्या फायदा, जिसके भवन छह वर्ष तक ना बन पाए। हम पहले बजट का प्रावधान करेंगे फिर उद्घाटन करेंगे। मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उद्घाटन व शिलान्यास से राजनीति ज्यादा नहीं चलती। इससे पहले सीएम ने आज 1.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित व्योमनेत्र (एकीकृत निगरानी एवं अपराध प्रतिक्रिया केंद्र) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि व्योमनेत्र हाईटेक सिस्टम से शहर में ट्रैफिक को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है और सिस्टम ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन करने वालों का भी चालान काटेगा और दुर्घटनाओं की रोकथाम व उससे लोगों के बहुमूल्य जीवन के नुकसान को भी रोका जा सकेगा।

मंडी शहर की निगरानी करेगा व्योमनेत्र

पुरानी पुलिस लाइन, मंडी में 3 करोड़ की लागत से स्थापित व्योमनेत्र बेहतर संचार और निगरानी तकनीकों के साथ किसी भी आपदा के मामले में प्रतिक्रिया समय में तेजी लाएगा। इस हाई-टेक सिस्टम के तहत शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं की निगरानी के लिए कस्बे में लगभग 250 कैमरे लगाए गए हैं। व्योमनेत्र चोरी के मामलों पर नजर रखने, संदिग्धों पर नजर रखकर अपराध नियंत्रण आदि में मददगार होगा। इस प्रणाली को क्लाउड-आधारित तकनीक के साथ सुंदरनगर में स्थापित इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ एकीकृत किया गया है और ट्रैफिक की निगरानी की जा सकती है। सीएम ने कहा कि भविष्य में ‘व्योमनेत्र’ को ड्रोन के जरिए निगरानी और अन्य तकनीक से भी जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर धर्मपुर विधायक चंदर शेखर, कांग्रेस नेता के सोहन लाल ठाकुर, चंपा ठाकुर, पवन ठाकुर, डीसी चौधरी, डीआईजी मधुसून शर्मा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *