सात घंटे में 15 हजार पहुंचे अटल टनल, कोकसर में स्केटिंग करना देश-दुनिया के पर्यटकों की पहली पसंद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 कुल्लू। विश्व पटल में सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग और लाहुल की बर्फीली वादियों ने देश-दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। रविवार को करीब सात घंटों के भीतर लगभग 15 हजार पर्यटकों ने अटल टनल का दीदार किया। अटल टनल रोहतांग और बर्फीली वादियां जहां पर्यटकों को खूब भा रही है। प्राकृतिक की गोद में बसा यह क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। देश दुनिया के पर्यटकों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित विदेश से यहां सैलानी पहुंच रहे हैं। रविवार के आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ घंटों के भीतर करीब 15 हजार के आसपास पर्यटकों ने अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, नोर्थ पोर्टल के साथ-साथ कोकसर और सिस्सु को निहारा। कोकसर में इन दिनों पर्यटक मेला लगा हुआ है। हजारों पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं। रविवार के पर्यटकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मात्र सात घंटों में 3344 वाहन अटल टनल रोहतांग के आरपार हुए। आठ बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक इतने पर्यटक वाहन पहुंचे थे।

एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 1434 वाहन इन और 638 आउट हुए, जबकि 1045 वाहन हिमाचल प्रदेश के बाहर से इन और 367 वाहन आउट हो गए। यानी 2479 वाहन इन और 864 वाहन आउट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कोससर पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की खूब भीड़ दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *