सर्दियां शुरू होते ही बढ़ने लगे खांसी, जुखाम के मामले

Spread the love

सिविल अस्पताल नूरपुर एमएस नीरजा गुप्ता ने बताया कैसे कर सकते हैं बचाव…

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। बदलते मौसम के साथ नवम्बर के आखिरी सप्ताह में क्षेत्र में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ती ठंड के साथ साथ सीजनल बीमारियां भी बढ़ रही है, तथा सर्दी,खांसी जैसे मामलों से अस्पतालों में लंबी कतारें लग रही है।वायरल से पीड़ित रोगियों की ओपीडी भी काफी बढ़ रही है।ऐसे में सिविल अस्पताल नूरपुर एम.एस नीरजा गुप्ता ने एडवाइजरी भी जारी की है।
नीरजा गुप्ता ने कहा कि ठंड के बढ़ते प्रभाव के चलते सर्दी जुकाम का होना आम बात है जिसका बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस समय बहुत से सर्दी जुखाम से पीड़ित रोगी आ रहें हैं। ऐसे में इनकी ओपीडी का बढ़ना स्वाभाविक है।

नीरजा गुप्ता ने कहा कि यह वायरल एक दूसरे के सम्पर्क में आने से जल्दी फैलता है।ऐसे में पीड़ित व्यक्ति मास्क पहन कर बाहर निकलें तथा गर्म पानी के साथ साथ घर पर काढ़ा इत्यादि बना कर पीते रहे।इससे काफी हद तक सर्दी जुखाम से छुटकारा मिलता है।उन्होंने कहा कि सुबह शाम ठंड तथा सर्द हवाओं का ज्यादा प्रभाव रहता है। इसलिए बाहर निकलते समय अपने आपको किसी गर्म कपड़े या शाल इत्यादि से कवर करके निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *