सत्य पाल जैन ने एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, चण्डीगढ़/बीबी एन। चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा है कि समाज के उन वर्गों को भी जीने का बराबर का हक है, जिन्हें भगवान ने जीवन का हर सुख प्रदान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ विभिन्न त्यौहार मनाना, समाज में समरसता की ओर एक अच्छा कदम है।

जैन पंजाब विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल नम्बर 8 एवं सेंटर फॉर सोशल वर्क द्वारा आयोजित ‘‘रक्षाबंधन कार्यक्रम’ में, उन महिलाओं के साथ रक्षाबंधन करवाकर, जो एचआईवी. पॉजिटिव हैं, मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। यह महिलाऐं  पंजाब के विभिन्न स्थानों से आई थी।

जैन ने इन महिलाओं से राखी बंधवाई तथा सेंटर फॉर सोशल वर्क की तरफ से इन महिलाओं को उपहार भी दिये गये। जैन ने कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गौरव गौड़ तथा हॉस्टल की वार्डन डॉ. सिमरन कौर द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिये उनकी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *