विधानसभा अध्यक्ष के अधिकारियों को निर्देश : सचिवालय को जल्द कार्य निपटाने के आदेश जारी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

23 फ़रवरी प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को विधानसभा सचिवालय परिसर का दौरा कर बजट सत्र के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रवि कौंडल, लोक निर्माण विभाग विद्युत के सहायक अभियंता दीपक रावत, अनुभाग अधिकारी राजेंद्र ठाकुर तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। परमार ने सचिवालय में चल रहे मरम्मत कार्यों तथा अन्य विकासात्मक कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण किया जाए तथा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। परिसर में चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए परमार ने कहा कि सचिवालय सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह से सजग तथा सक्षम है।

इस अवसर पर उन्होंने डाइनिंग हॉल, लाइब्रेरी, मीडिया सेंटर, पत्रकार दीर्घा तथा मुख्य द्वारों पर किए जा रहे कार्यों का निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न भी काफी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं। परमार ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि बजट सत्र एक महत्त्वपूर्ण सत्र है तथा सभी सदस्यों को सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करना चाहिए तथा प्रश्नों व चर्चा के माध्यम से इन्हें प्रमुखता से उठाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कोविड-19 को देखते हुए पूर्व की भांति सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *