लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी, तीन लोगों की मौत

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
18 अक्तूबर। लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण दिल्ली-लेह मार्ग सहित सभी मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं बारिश व बर्फबारी के बीच काजा में सड़क दुर्घटना हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हुई जबकि तीन अन्य घायल हैं। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल स्पिति में भारी बर्फबारी और के चलते दारचा, शिंकुला, जास्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग आगामी आदेशों तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं मनाली लेह मार्ग पर बारालाचा टॉप पर दो फीट बर्फ पड़ चुकी है। ऐसे में जब मौसम साफ होगा तो रास्ता खोलने में 48 घंटे लगेंगे। जिलाधीश नीरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लाहौल स्पीति ने सभी लोगो से आग्रह किया है कि मौसम पूर्व अनुमान के अनुसार,
जिले में होने वाली बर्फ की आशंका को मध्यनजर रखते हुए सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वह अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों व अनावश्यक यात्रा करने से बचें और अपने अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायत प्रधान, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स व पैदल यात्रियों से निवेदन किया है कि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 94594-61355, 01900-202509, 510, 517, 1077 टोल फ्री पर सूचित किया जा सकता है। वहीं उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने जनता से अपील की है
कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आने से परहेज करें और किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासन के नंबरों पर संपर्क करें। वहीं काजा खंड के तहत शिचलिंग के समीप रविवार रात को एक पिकअप गाड़ी खाई में गिरने का हादसा सामने आया। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रविवार रात सवा दस बजे काजा पुलिस स्टेशन में सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सात सदस्यीय टीम थाने से रवाना की गई। वहीं एसडीएम महेंद्र प्रताप और डीएसपी रोहित मृगपुरी भी मौके पर गए हुए थे। तीनों शवों और तीनों घायलों को सुबह ढाई बजे तक निकाल लिया गया।
देर रात का बारिश हो रही थी। ऐसे में रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही थी। लेकिन पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया। मृतकों की पहचान केंद्र सारपू मालहा उम्र 40 वर्ष नेपाल, टेक बहादुर उम्र 23 वर्ष नेपाल और वर्दी मालहा उग्र 45 वर्ष निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। जबकि घायलों की पहचान केंसग गांव लारा निवासी स्पिति, कल्पना पत्नी टेक बहादु नेपाल, पार्वती पत्नी जोपा निवासी नेपाल के तौर हुई। सभी मृतकों और घायलों को रेस्क्यू करने के बाद सीएचसी काजा लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *