रोटरी क्लब ने आईटीआई जोगिंद्रनगर में लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल   
                    जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )
17 दिसंबर। विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में रोटरी क्लब जोगिन्दर नगर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ आईटीआई के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने रक्तदान कर किया जबकि एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने रक्तदान करने वाले प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 101 आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों ने रक्तदान किया।
जिसमें 15 लड़कियां व 86 लड़के शामिल रहे। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना सबसे पुण्य का काम है। इस महान कार्य के चलते बीमारी, सडक़ दुर्घटनाओं के साथ-साथ अन्य मुसीबत में फंसे मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि रक्त ही एक ऐसा पदार्थ है जिसे कहीं और नहीं बनाया जा सकता है बल्कि इसकी पूर्ति लोगों द्वारा किये जाने वाले रक्तदान से ही की जा सकती है। उन्होने रक्तदान करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि उनके द्वारा किये गए इस नेक कार्य से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकेगा।
इस बीच एसडीएम ने रक्तदान करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. भाग चंद ठाकुर, एडीजी अजय ठाकुर, चार्टर प्रधान रणजीत चंद कटोच, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, राम लाल वालिया, अमर सिंह जसवाल, एनआर बरवाल, सुरेद्र ठाकुर, कर्म चंद ठाकुर, नेक राम शास्त्री, रविन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. अनिल चौहान जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. दीक्षा, सीएलटी कौशल्य चौहान, एलटी आनंद स्वरूप, शालिनी शर्मा, एलए अश्वनी कुमार तथा बीटीए रविन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *