रोजगार चाहिए तो पहुंचे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

          मनीष कोहली ( शाहपुर ) 

25 दिसंबर। हिमाचल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है 29 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में आईओऐल  केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी साक्षात्कार के लिए आ रही है इस कैम्पस साक्षात्कार में वह युवा भाग  ले सकते हैं। जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने आईटीआई से फिटर आरएसी व इंस्ट्रूमेंटेशन पास की हो साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और पूर्ण होने तक चलेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई संजीव सहोत्रा ने बताया कि आईओऐल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी कैम्पस,

साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवार का चयन कर उसे नियमित आधार पर लेकर जाएगी। जिसकी एवज में  उसे कंपनी की तरफ से ₹18000 मासिक वेतन दिया जाएगा। आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड  प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि अभ्यर्थी ने कंपनी के नियमों  अनुसार 10वीं व 12वीं  60% अंकों के साथ की हो इसके साथ आईटीआई भी  60 परसेंट अंकों के साथ  की हो कैम्पस  साक्षात्कार   में अभ्यार्थी को अपने सभी प्रमाण पत्रों की तीन तीन छाया प्रति तथा तीन पासपोर्ट फोटो साथ लानी अनिवार्य है इसके साथ अभ्यर्थी  को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *