रैत BDC अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव स्थगित:बैठक में कांग्रेस समर्थित 14 सदस्य पहुंचे,भाजपा ने बनाई दूरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 जनवरी।शाहपुर की रैत ब्लॉक समिति को आज अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं मिल पाया।शनिवार को रैत ब्लॉक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान 26 में से केवल 14 पंचायत समिति सदस्य ही पहुंच पाए,जिस कारण कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा।भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे।,जबकि कांग्रेस के 14 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल की माने तो अब 10 दिन के भीतर नई तारीख तय की जाएगी।यहां बता दे कि शनिवार को पंचायत समिति रैत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव रखा गया था।इस दौरान सुबह 11 बजे यह बैठक आरम्भ होनी थी।तय समय के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल रैत पहुंच गए थे।दोपहर 12 बजे कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में 14 पंचायत समिति सदस्य रैत ब्लॉक परिसर में पहुंच गए,लेकिन भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों ने पूरी तरह से बैठक से दूरी बनाएं रखी।काफी देर इंतजार करने के बाद जब अन्य सदस्य नहीं आए तो दोपहर एक बजे एसडीएम शाहपुर ने इस बैठक को स्थगित कर दिया।यहां बता दे कि रैत ब्लॉक समिति में 26 सदस्य है तथा कोरम पूरा करने के लिए
18 सदस्यों की जरूरत थी।अब नई तिथि तय होने पर पुनः चुनाव करवाया जाएगा।अहम यह है कि अब कोरम के लिए 18 से कम सदस्य की आवश्यकता होगी।एसडीएम डॉ मुरारी लाल ने बताया कि आज पंचायत समिति रैत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव रखा था,जिसमे केवल 14 सदस्य ही पहुंच पाए।कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है।अब 10 दिन के भीतर नई तिथि घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *