रेहलू के सन्नी को नया जीवन देने के लिए आयान व अनन्या ने तोड़ दी अपनी गुल्लक

Spread the love

*    पिता के माध्यम से भेजी आठ सौ की मदद,दोनों किडनियां छोड़ चुकी है सन्नी का साथ

आवाज़ ए हिमाचल

26 मई।अपनी दोनों किडनियां खराब होने के चलते ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे शाहपुर की ग्राम पंचायत रेहलू के सन्नी को अब पांचवी व तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले भाई-बहन ने अपनी गुल्लक तोड़ कर आठ सौ रुपए की मदद भेजी है।शाहपुर के दरगेला निवासी अनन्या व आयान को जब सन्नी की बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी-अपनी गुल्लक तोड़ कर उसमें निकले आठ सौ रुपए अपने पिता पूर्ण उर्फ अभिनव बुनकर के देकर पीड़ित परिवार को मदद के रूप में देने के लिए कहा।यहीं नहीं उन्होंने अपने पिता को भी सन्नी की मदद के लिए हाथ बढ़ाने का आग्रह किया,जिस पर उन्होंने पांच हज़ार रुपए की मदद पीड़ित परिवार को भेंट की।अनन्या पांचवीं व आयान तीसरी कक्षा का छात्र है।दोनों बच्चों के पिता पूर्ण उर्फ अभिनव बुनकर एक बागवान है तथा दरगेला में उन्होंने सेब का बगीचा तैयार किया है।अभिनव ने बताया कि उनके बच्चों को जब सन्नी की बीमारी के बारे में पता चला तो उनके वे अपनी-अपनी गुल्लक लेकर उनके पास आ गए व पीड़ित परिवार की मदद करने की इच्छा जाहिर की।जब दोनों बच्चों की गुल्लक तोड़ी तो अनन्या की गुल्लक से पांच सौ व आयान की गुल्लक से तीनसौ रुपए निकले।दोनों ने आठ सौ रुपए सन्नी को भेंट किए।


इसके अलावा भी कई लोग सन्नी की मदद को आगे आ रहे है।जागृति महिला मंडल दरगेला ने सन्नी के घर जाकर 11 हज़ार रुपए की राशि भेंट की है।जागृति महिला मंडल इससे पहले भी सन्नी को मदद दे चुका है।आशु अग्रवाल ने दो हज़ार व अभिनव बुनकर ने पांच हज़ार की मदद की है।

सन्नी की सहायता के लिए लोगों से चंदा मांग रहे है दोस्त

सन्नी की सहायता के लिए उनके दोस्त आगे आए है।सन्नी के मित्र लोगों के घर-घर व दुकानों में जाकर पैसे इकट्ठा कर रहे है तथा बड़ी बात यह है कि उन्हें लोगों की मदद भी मिल रही है।रेहलू ग्राम पंचायत के पूर्व उप प्रधान मनोज चौहान सोनी के नेतृत्व में सन्नी की दोस्तो ने शाहपुर बाजार व करतार मार्किट,रेहलू में कलेक्शन की है।

करतार मार्किट शाहपुर के दुकानदार दे चुके है 17 हज़ार की मदद

करतार मार्किट ने सन्नी की मदद को हाथ बढ़ाए है।करतार मार्किट के दुकानदारों ने सन्नी के दोस्तों को करीब 17 हज़ार की राशि इक्कठा कर भेंट की।यहां बता दे कि यह मार्किट आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक ठाकुर की है।

शाहपुर बाजार के व्यापारी भी मदद को आए आगे

सन्नी की मदद को शाहपुर बाज़ार के दुकानदार भी खुल कर आगे आए है।व्यापर मंडल ने करीब 18 हज़ार की मदद सन्नी कोड़े चुके है।

ऑनलाईन पैसे भेजने वालों की भी कमी नहीं

शाहपुर ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रो से भी लोग सन्नी की मदद को आगे आए है।कई लोग सन्नी के बैंक खाता में दूर-दूर से ऑनलाइन मदद भेज रहे है।

सन्नी ने जताया आभार

सन्नी ने मदद के लिए दोनों नन्हे बच्चों, जागृति महिला मंडल ,रोटरी क्लब,द्रोणाचार्य कालेज,करतार मार्किट शाहपुर व व्यापार मंडल शाहपुर के दुकानदारों व तमाम दानी सज्जनों का आभार जताया है।

रोटरी क्लब,द्रोणाचार्य कालेज ने भी दी थी मदद

9 मई को पहले दिन रोटरी क्लब शाहपुर ने 11 हज़ार, द्रोणचार्य कालेज रैत ने 11 हज़ार व पलवाला निवासी करनैल सिंह ने 5000 की मदद की थी।आप नेता अभिषेक ठाकुर भी सन्नी को आर्थिक मदद दे चुके है।

जाने क्या है मामला

शाहपुर की ग्राम पंचायत रेहलू के युवा सन्नी की दोनों किडनियां खराब हो गई है।सन्नी अपने परिवार की कमाई का इकलौता जरिया था,लेकिन अब उसके बीमार होने से परिवार को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है।सन्नी के पिता का साया पहले ही उसके सर् से उठ चुका है,जबकि घर पर अकेली मां ही उसकी देखभाल कर रही है।सन्नी के इलाज में भी मोटा खर्च हो रहा है।सन्नी की मां अपने बेटे को अपनी किडनी देने के लिए तैयार है,लेकिन उसके लिए करीब 12 से 13 लाख का खर्च डॉक्टरों द्वारा बताया गया था।इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना परिवार के लिए मुश्किल भरा है।इस बारे जब आम आदमी पार्टी के नेता व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर को पता चला तो उन्होंने उनके घर जाकर कुशलक्षेम जाना तथा अपनी तरफ से आर्थिक सहायता परिवार को दी।अभिषेक ठाकुर ने इसकी पूरी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री व हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन के साथ सांझा कर मदद की गुहार लगाई।सत्येंद्र जैन ने मरीज की पूरी हिस्ट्री दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में भेज कर हरसंभव मदद के आदेश दिए तथा जो खर्च पहले 12 से 13 लाख का आना था उसे घटाकर तीन लाख करवा दिया।अहम यह है कि सत्येंद्र जैन की कार्रवाई के तुरंत बाद अस्पताल प्रसाशन ने सन्नी को तुरंत दिल्ली लाने का संदेश भी परिजनों को फोन के माध्यम से भिजवा दिया।
अस्पताल के डॉक्टर आज ही सन्नी का उपचार शुरू करने की बात कह रहे है,लेकिन अब दिक्कत यह है कि तीन लाख का जुगाड़ कहा से किया जाए,क्योंकि सन्नी के परिवार के लिए तो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुशिकल हो रहा है।

आप भी करे मदद

Google pay no.
9816402649

Sunny Sharma
A/C NO – 88171700013506
IFC COE – PUNB0HPGB04
Himachal Pradesh Gramin Bank Rehlu, Distt Kangra, Himachal Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *