यूपी सरकार ने किए 125 डीएसपी के तबादले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 मार्च। यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वेसे प्रशासन में भी बदलाव किए जा रहे हैं।मंगलवार को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 125 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। आदेश के अनुसार जनपद गोरखपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गोंडा और हरदोई समेत कई जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।


बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग होली से ठीक पहले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है। आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करवा कर तीन-चार मई तक मतगणना करा सकता है।चार चरणों में पूरे होने वाले पंचायत चुनाव को पूरा होने में करीब 40 दिन का समय लगेगा। उम्मीद की जा रही है कि अधिसूचना जारी होने तक अभी कई और प्रशासनिक फेरबदल किए जा सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *