महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सरवीन चौधरी

Spread the love

अप्पर लंज में महिला मंडलों को वितरित किए चेक

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो, धर्मशाला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सुदृुढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं।

सरवीन चौधरी शनिवार को शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊप्पर लंज में अपनी ऐच्छिक निधि से महिला मन्डलों को 10- 10 हजार के चेक वितरण के उपरांत बोल रहीं थीं।

सरवीन  ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना गांव कोरिया, सन्ध, हार और डड़ोली की हरिजन बस्ती के नई योजना के निर्माण के लिये 142.76 लाख रुपये व्यय होंगे। इस योजना के अंतर्गत 5 गांव लाभन्वित होंगे। उठाऊ सिंचाई योजना लंज के सुधारीकरण में 295.91 लाख रुपये व्यय होंगे। नाबार्ड के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना कोहला कुहल गाँव फेरा के निर्माण कार्य में 39.82 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। जल जीवन के मिशन के अंतर्गत शाहपुर के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार पर 109.10 लाख रुपये खर्च होंगे ।इस योजना के अंतर्गत 9 पंचायत गांव मनई, भरूपलाहड़, लपियाना, हरचकिया, थेहड़, अप्पर लंज, डडोली व लंज खास लाभांवित होंगे। ऊप्पर लंज में 20 हैंडपम्प लगाये गए हैं।

सरवीन ने बताया कि 385 लाख रूपये की लागत से 33 केवीए की नई ट्रांसमिशन लाइन शाहपुर से लंज तक बनाई जा रही है। जिसकी लम्बाई 16 किलोमीटर है। उठाऊ सिंचाई योजना के तहत 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा जिसमे 9 लाख रुपये व्यय होंगे। उठाऊ सिंचाई योजना लंज के तहत तहत 630 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा जिसमें 22 लाख रुपये व्यय होंगे। उपमंडल लपियाना 3667 उपभोक्ताओं को जीरो बिल आया।

सरवीण ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय स्कूल लंज की स्टेज के लिए 4 लाख रुपये व्यय किये गए। नाबार्ड के अंतर्गत फेर, ठंगड़ी, कहलिआं व मलरू सड़क निर्माण पर 2.19 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है । ग्राम पंचायत डड़ोली में एससीएसपी के तहत विद्या सागर के घर से हरिजन बस्ती हार घाड़ के सम्पर्क सड़क के निर्माण पर 10 लाख रुपये व्यय किये गए। एससीएसपी के तहत ग्राम पंचायत अप्पर लंज में रमेश के घर तक रास्ते के निर्माण पर 10 लाख की लागत से कार्य पूर्ण हो चुका है। एससीएसपी के अंर्तगत कपियाल कौड़ियां सड़क पर पुलिया के निर्माण पर 8 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है । एससीएसपी के तहत 6 लाख की लागत से गुजरां सड़क पर पुलिया के निर्माण पूरा हो चुका हैं।

सरवीन चौधरी ने लंज खास में कहलिआं से मलाड़ू तक एम्बुलेंस रास्ता बनाने के लिए 3 लाख देने की घोषणा की
इसके उपरांत सामाजिक न्याय मंत्री ने फेरा व खास लंज में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर बीडीओ कांगडा के एस राणा, एक्सईएन जल शक्ति सुमित कटोच, एसडीओ जल शक्ति अजय कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग अनुराग, एसडीओ विद्युत कुंदन सिंह, प्रधान फेरा रेखा देवी, उप प्रधान सतिन्दर सिंह, बीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह, प्रधान लंज खास आशा देवी, पूर्व प्रधान लंज रमेश, जोगिंदर सिंह, महिला मंडल सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *